संशोधित वेज. गुवार बीज नाईस - ५१५फलियाँ चौड़ी,मध्यम,लंबी एवं हरे रंग की ।९० से १०० से.मी. समान ऊंचाई वाले शाखा रहित पौधे ।पौधों के निचले हिस्से से ही फली गुच्छे में लगती है ।अन्य किस्मो की तुलना में रोगप्रतिकारक क्षमता ज्यादा होने से खाने में स्वादिष्ट लगाती है ।अन्य किस्मो के मुकाबले ज्यादा उत्पादन देती है ।..