Cluster Bean (Fodder) संशोधित गुवार (गम) बीज नाईस – समृद्धि
संशोधित गुवार (गम) बीज
नाईस – समृद्धि
सोटिया प्रकार का सतत ऊंचाईवाले पौधा ।
पौधों की ऊंचाई ८० से ९० से.मी. ।
फली की औसत लंबाई करीब ८ स१० से.मी. ।
पौधों के नीचले हिस्से से गुच्छे में फलियाँ लगाती है ।
पकने के दिन :८५ से ९५ ।
उच्च गुणवत्ता युक्त गुवार गम देनेवाली किस्म ।
सूचना :देशी गवारमे फूल आने के समयसे सात से नौ दिन पहले पानी और अधिक मात्रा में नत्र नहीं देना चाईए अन्यथा फूल आना बंध हो जाता है । और पौधा वेजीटेटिव ग्रोथ (व - द्वि का बढ़ना ) में चला जाता है और पौधे में फूल आना कभी कभी ४० दिन तक नहीं आता ।
कृपया इसे ध्यान में रखे इस की जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी ।
Showing 1 to 1 of 1 (1 Pages)